टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 2 जनवरी 2025

शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल सभागार में माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित राजकीय विद्यालयों में शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं मंत्रालयिक कार्मिकों के स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कुणाल ने राजकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुढृढ करने के लिए आवश्यकता के अनुसार पद निर्धारण तथा कार्मिकों की पदोन्नति के चैनल एवं दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया।
बैठक में विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर शिक्षकों की आवश्यकता के आधार पर स्टाफिंग पैटर्न के मानदंड निर्धारित करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
महात्मा गांधी विद्यालय, विवेकानंद मॉडल विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पीएम श्री विद्यालय, पूर्व प्राथमिक/बाल वाटिका में शिक्षकों के अतिरिक्त प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालय अध्यक्ष, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर अनुदेशक, विशेष शिक्षक, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों की आवश्यकता पर सुझाव लिए गए।
बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट, सचिव राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल मूलचंद वर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेषाधिकारी बीके गुप्ता ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पदों के प्रस्ताव की जानकारी दी।