करवा चौथ सेलिब्रेशन में मेहंदी के साथ डांस मस्ती
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर,19 अक्टूबर, 2024
रंग-बिरंगी लाइट्स ओर डीजे की तेज धुनों पर करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने खूब डांस मस्ती की।
जन कल्याण आमेर रोड विकास समिति की ओर से बास बदनपुरा स्थित एक गार्डन में करवा चौथ सेलिब्रेशन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पूजा मेहरा ने बताया कि इस मौके पर 16 श्रृंगार से सजी-धजी महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए एक और जहां हाथों पर मेहंदी रचाई, वहीं दूसरी और जमकर डांस मस्ती भी की।
कार्यक्रम में करवा चौथ क्वीन, बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस एंड बेस्ट थाली सजावट सहित अन्य श्रेणियां में विजेता महिलाओं को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास और हेरिटेज निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव थी। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन देश के ख्यात हास्य कलाकार एकेश पार्थ ने किया।