आरटीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने शरद पूर्णिमा पर खाटू श्याम मंदिर में किए दर्शन…
टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 16 अक्टूबर, 2024
शरद पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान पर्यटन निगम (आरटीसी) के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
इस विशेष अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के नेता पवन गोदारा, हेम सिंह शेखावत, बजरंग सिंह शेखावत और एडवोकेट नीरज सैन भी उपस्थित रहे।
धर्मेंद्र राठौर और उनके सहयोगियों ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
राठौर ने बाबा श्याम से राजस्थान के विकास और प्रदेशवासियों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी बाबा के दर्शन किए और शरद पूर्णिमा पर खाटू श्याम मंदिर का विशेष महत्व देखते हुए भक्तों का उत्साह बना रहा।