टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 3 मई, 2025
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश से पहले,बंद होने वाली स्कूलो की सूची सार्वजनिक हो:-अरस्तु।
अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री व निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि आश्चर्य की बात है कि हाल ही में उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में कम नामांकन वाली अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को सरकार बंद करने जा रही है। इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री ने भी मीडिया में अपना व्यक्तव्य दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है की कौनसी स्कूल बंद होगी और कोनसी चालू रहेगी।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने 2 मई को आदेश जारी कर 6 मई से प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिससे अभिभावक, बच्चों व शिक्षकों में भ्रम की स्थिति बन गई है।
इससे जाहिर होता है कि निदेशक ,उप मुख्यमंत्री की समिति के निर्णय से अनभिज्ञ हैं। जब स्कूलों का भविष्य ही तय नहीं, तो ऐसी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों का क्या भविष्य होगा, यह बच्चों और अभिभावकों के साथ खिलवाड़ होगा।
संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है कि सरकार को पहले बंद होने वाली स्कूलो की सूची सार्वजनिक करनी चाहिए फिर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। तब तक प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित रखा जाए, ताकि बच्चे और अभिभावक परेशान नहीं हो।

