जलरंग तकनीक से रूबरू हुए कॉलेज स्टूडेंट्स..
गुरूवार को स्टूडेंट्स करेंगे लाइव पोट्रेट व कैरिकेचर का प्रदर्शन…
टुडे इंडिया ख़बर / संतोष वशिष्ठ
जयपुर, 9 अप्रैल, 2025
जवाहर कला केंद्र स्थित चतुर्दिक कला दीर्घा में इन दिनों राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट की ओर से प्रदर्शित चार दिवसीय वार्षिक कला प्रदर्शनी ‘प्रभावन’ में कॉलेज स्टूडेंट्स की विविधता लिए हुए 400 कलाकृतियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी में कही बीवीए प्रथम सेमेस्टर से लेकर एमवीए फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की रंगों की साधना तो कही पत्थर व मिट्टी की मूर्तरूप साधना से हर दर्शक रूबरू हो रहा है। कही-कही स्टूडेंट्स की सोच को रूबरू करते इंस्टॉलेशन भी दर्शकों को रूककर उन्हें देखने को विवश कर रहे है।
प्रदर्शनी में चित्रकला, मूर्तिकला व व्यावहारिक कला के विद्यार्थियों की कलाकृतियाँ उन्हें भविष्य का उम्दा कलाकार बनने की ओर प्रेरणा दे रही है।

चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि बुधवार को जलरंग के प्रसिद्ध कलाकार महेश कुमावत की ओर से जलरंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। महेश कुमावत ने विद्यार्थियों को जलरंग तकनीक की शिक्षा दी और विद्यार्थियों के जलरंग से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यशाला में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के प्राचार्य अनिल कुमार खण्डेलवाल, चित्रकला विभागाध्यक्ष पंकज यादव, व्यवहारिक कला विभागाध्यक्ष घनश्याम योगी के साथ अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
व्यवहारिक कला विभागाध्यक्ष घनश्याम योगी ने बताया कि
10 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से चारकोल के प्रसिद्ध कलाकार दुर्गेश अटल के निर्देशन में चारकोल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी के दौरान स्कूल ऑफ आर्ट के विद्यार्थी लाइव पोट्रेट व कैरिकेचर का प्रदर्शन करेंगे।

