शेयर मार्केट के 5 सबसे काले दिन..

टुडे इंडिया ख़बर / ब्यूरो
मुंबई, 7 अप्रैल, 2025

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन ‘ब्लैक मंडे’ साबित हो रहा है। अमेरिका के शुल्क बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है।
सेंसेक्स और निफ्टी भी सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।
सोमवार सुबह शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा झटका लगा। सेंसेक्स में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति में 20.16 लाख करोड़ रुपये की जबरदस्त कमी आई है।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3,939.68 अंक या 5.22 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 1,160.8 अंक या 5.06 प्रतिशत फिसलकर 21,743.65 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। टाटा स्टील का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक जबकि टाटा मोटर्स का शेयर सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट में रहा।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी भारी नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग करीब 11 प्रतिशत, जापान का निक्की 225 करीब सात प्रतिशत, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट छह प्रतिशत से अधिक और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी पांच प्रतिशत की गिरावट में रहा।
अमेरिकी बाजारों में भी शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई थी। एसएंडपी 500 में 5.97 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 5.82 प्रतिशत और डॉव में 5.50 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.74 प्रतिशत लुढ़ककर 63.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,483.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 2,050.23 अंक या 2.64 प्रतिशत की गिरावट आई थी जबकि एनएसई निफ्टी 614.8 अंक या 2.61 प्रतिशत फिसला था।
शेयर मार्केट के 5 सबसे काले दिन..
भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन “ब्लैक मंडे” साबित हुआ, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 180 से अधिक देशों पर लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) ने वैश्विक बाजारों में हड़कंप मचा दिया।
ट्रंप के टैरिफ के इस आग में सुबह सुबह ही निवेशकों के 20 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। सोमवार को सेंसेक्स 3,914.75 अंक या 5.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,449.94 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 1,146.05 अंक या 5.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,758.40 पर कारोबार शुरू किया।
आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 4% से ज्यादा गिरे, सभी सेक्टर लाल निशान में हैं। मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में और ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बीएसई की कुल मार्केट कैप 403.34 लाख करोड़ से गिरकर 383.81 लाख करोड़ रुपये पर आ गई। वहीं, एशियाई बाजार (जापान, हांगकांग) और अमेरिकी बाजार (वॉल स्ट्रीट) में भी भारी गिरावट ने भारतीय बाजार को प्रभावित किया।
ट्रंप के टैरिफ की वैश्विक तबाही
अमेरिका ने विदेशी सामानों पर नए आयात शुल्क (टैरिफ) लगाए, जिससे वैश्विक ट्रेड वॉर का खौफ बढ़ गया। इससे IT, ऑटो, फार्मा और मेटल कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। विदेशी निवेशक (FIIs) भी शेयर बेचकर भागने लगे, जिससे बाजार में और दबाव बना।
शेयर मार्केट का आगे का भविष्य?..
अगर ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ती है, तो बाजार में और गिरावट आ सकती है। RBI और सरकार की तरफ से कोई बड़ा कदम (जैसे कि दरों में कटौती या प्रोत्साहन) आने पर रिकवरी हो सकती है। लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है, लेकिन शॉर्ट-टर्म में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 403 लाख करोड़ रुपये से घटकर 387 लाख करोड़ रुपये रह जाने से निवेशकों को मिनटों में करीब 16 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
भारत के बाजार के इतिहास में एक दिन में 5 सबसे बड़े स्टॉक मार्केट क्रैश…
1. हर्षद मेहता घोटाला क्रैश (1992)…
भारत के शेयर बाजार को पहला बड़ा झटका 1992 में लगा, जब हर्षद मेहता घोटाला उजागर हुआ। जब 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया, तो सेंसेक्स धराशायी हो गया।
28 अप्रैल, 1992 को, भारतीय शेयर बाजार ने उस समय अपनी सबसे बड़ी एकल-दिवसीय गिरावट दर्ज की, जिसमें सेंसेक्स 570 अंक या 12.7% गिर गया। इस घोटाले ने भारतीय वित्तीय प्रणाली में व्यापक सुधार किए, जिसमें सेबी की नियामक शक्तियों को मजबूत करना भी शामिल था।
2. केतन पारेख घोटाला क्रैश (2001)..
2001 में, शेयर बाजार दलाल केतन पारेख से जुड़े एक और हेरफेर घोटाले से हिल गया था। जब घोटाले का पर्दाफाश हुआ, और डॉट-कॉम बस्ट अभी भी ताजा था, तो बाजार घबरा गए। 2 मार्च 2001 को सेंसेक्स 176 अंक या 4.13% गिरा था। यह अवधि गुजरात के भूकंप और कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ हुई, जिससे बिकवाली बिगड़ गई।
3. इलेक्शन शॉक क्रैश (2004)…
एक नाटकीय राजनीतिक मोड़ में, 2004 के आम चुनाव परिणामों ने भारतीय शेयर बाजारों को चौंका दिया। एनडीए पर यूपीए की अप्रत्याशित जीत ने आर्थिक सुधारों की निरंतरता के बारे में चिंता जताई।
17 मई, 2004 को, सेंसेक्स ने अपने सबसे गंभीर एक-दिवसीय क्रैश में से एक दर्ज किया, जिसमें 11.1% की गिरावट आई। घबराहट में बिकवाली तेज होने से शेयर बाजार को दिन में दो बार रोकना पड़ा। आखिरकार, यूपीए द्वारा सुधारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकेत देने के बाद स्थिरता लौट आई।
4. ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस क्रैश (2008)..
2008 की दुर्घटना अमेरिका में लेहमैन ब्रदर्स के पतन के बाद वैश्विक वित्तीय मंदी का हिस्सा थी। 21 जनवरी, 2008 को वैश्विक मंदी की आशंका और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा बड़े पैमाने पर बिकवाली के कारण सेंसेक्स 1,408 अंक या 7.4% गिर गया।
अगले महीनों में, सेंसेक्स अपने शिखर से लगभग 60% गिर गया, जो भारतीय बाजार के इतिहास में सबसे खराब भालू चरणों में से एक है।
5. COVID-19 महामारी क्रैश (2020)…
COVID-19 के प्रकोप ने भारतीय स्टॉक मार्केट इतिहास में सबसे बड़ा एक दिवसीय क्रैश को ट्रिगर किया. 23 मार्च, 2020 को, सेंसेक्स 3,935 अंक या 13.2% गिर गया, क्योंकि भारत ने देशव्यापी लॉक डाऊन की घोषणा की।