टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
दिल्ली, 18 जनवरी, 2025
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को शनिवार को हिरासत में लिया है।
यह गिरफ्तारी शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से की गई, जहां आरोपी जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहा था।
RPF प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध की पहचान मुंबई से भेजी गई फोटो के आधार पर की गई। मुंबई पुलिस की टीम रात 8 बजे दुर्ग पहुंचकर मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी।
बुधवार देर रात सैफ अली खान के घर में घुसकर अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया था। हमले में सैफ को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत छह जगह चाकू के घाव आए।
घटना के दौरान सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, हमलावर ने सैफ के छोटे बेटे जेह तक पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन सैफ के हस्तक्षेप से वह विफल रहा।
करीना कपूर का बयान:
घटना के बाद पुलिस ने शुक्रवार को करीना कपूर का बयान दर्ज किया। करीना ने कहा, “सैफ ने हमलावर को रोककर बच्चों को बचाया।
हमलावर बेहद आक्रामक था और उसने सैफ पर कई बार हमला किया। इस घटना के बाद मैं घबरा गई थी, इसलिए मेरी बहन करिश्मा मुझे अपने घर ले गईं।”
मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं।
उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। सर्जरी के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा निकाला गया।
डॉक्टरों ने बताया कि यदि चाकू 2 मिमी और गहराई तक जाता तो उनकी रीढ़ की हड्डी को गंभीर नुकसान हो सकता था।
मेड का बयान:
सैफ-करीना के बच्चों की नैनी, अरियामा फिलिप ने पुलिस को बताया कि उसने बाथरूम के पास एक परछाई देखी थी। उसे लगा कि करीना बच्चों को देखने आई होंगी, लेकिन तभी अज्ञात शख्स ने उसे धमकाया और एक करोड़ रुपए की मांग की। सैफ के हस्तक्षेप के कारण हमलावर अपनी योजना में सफल नहीं हो सका।
मामले की जांच में पुलिस ने अब तक 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।
घटना स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच के लिए 35 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध से पूछताछ के बाद मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

