कृषि क्षेत्र में ₹ 58,000 करोड़ के निवेश के लिए 2,506 एमओयू हस्ताक्षरित – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राइजिंग राजस्थान समिट ‘एग्री-बिजनेस इनोवेशन्स मूविंग अप द वैल्यू चेन’ सेक्टोरल सेशन:..

टुडे इंडिया ख़बर/स्नेहा
जयपुर,10 दिसंबर,2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित ‘एग्री-बिजनेस इनोवेशन्स मूविंग अप द वैल्यू चेन’ सेक्टोरल सेशन में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि राजस्थान में गरीबों और किसानों के लिए पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3,41,620 आवासों का निर्माण होगा। इस पर करीब ₹4,099 करोड़ का व्यय होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में कृषि और उद्योग में बड़े निवेश आकर्षित किए जा रहे हैं।
कृषि को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास..
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए 6 सूत्री रणनीति बनाई है।
109 नई फसल बीजों की किस्में तैयार की गई हैं, जो कम समय में अधिक उत्पादन देंगी। उन्होंने कहा कि पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसानों के लिए वरदान साबित होगी।
किसानों के कल्याण के लिए फसल उत्पादन लागत कम करने और सस्ते लोन उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।
सरकार ने पाम ऑयल पर 27.5% ड्यूटी लगाकर सोयाबीन किसानों को राहत दी है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद जारी है।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को दिया आश्वासन..
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 2027 तक राजस्थान को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि उद्योग और कृषि के लिए हर कोने में पानी पहुंचाने और दिन में बिजली उपलब्ध कराने के ठोस कदम उठाए गए हैं। समिट के माध्यम से कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है।
श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना..
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान कृषि उत्पादन में अग्रणी है।
राज्य सरकार ने श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रचार-प्रसार के लिए श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना का निर्णय लिया है। साथ ही, बागवानी, मसाले, और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर मौजूद हैं।
बड़े बाजारों तक पहुंच के लिए उत्कृष्ट नेटवर्क
राजस्थान के बेहतर रेल, सड़क और हवाई नेटवर्क के कारण राज्य से उत्तर और पश्चिम भारत के बड़े बाजारों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम 2024 के तहत कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को विशेष रियायतें दी जा रही हैं।
2,506 एमओयू और ₹ 58,000 करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री ने बताया कि समिट में अब तक कृषि क्षेत्र में ₹ 58,000 करोड़ के निवेश के लिए 2,506 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं। समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।