महिला उद्यमियों के व्यवसाय में निवेश करें निवेशक – उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी

टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 9 दिसम्बर,2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के पहले दिन “एडवाइजिंग इंक्लूसिव सोसाइटीज” सत्र का आयोजन हुआ।
इस सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और देशभर से आई महिलाओं ने भाग लिया। सत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके जीवन में बदलाव लाने पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “आज का यह सत्र हमारी आधी आबादी—महिलाओं—के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के तरीकों पर केंद्रित है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 12 दिसंबर को 1.25 लाख बालिकाओं को साइकिल और 21 हजार उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं बालिकाओं को स्कूटी वितरित करने जा रही है, ताकि वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें।
12 से 15 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा की कि राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर 12 से 15 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
*12 दिसंबर को युवाओं के लिए कार्यक्रम 13 दिसंबर को किसानों के लिए योजनाओं की घोषणा, 14 दिसंबर महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम और 15 दिसंबर को मजदूरों के लिए विशेष कार्यक्रमआयोजित किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में संबंधित वर्गों के लिए नई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
*महिला सशक्तिकरण पर नई योजनाएं*:
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कई नई योजनाओं की शुरुआत की है। महिला निधि बैंक के माध्यम से ₹100 करोड़ का ऋण प्रदान किया जाएगा। एक लाख लखपति दीदियों का सम्मान किया जाएगा।
10 हजार स्वयं सहायता समूहों को आजीविका के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
20 लाख महिलाओं को ₹ 450 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
लाडो योजना के तहत प्रधानमंत्री जल्द पहली किस्त जारी करेंगे।216 नमो ड्रोन दीदियों का सम्मान किया जाएगा।
मां वाउचर योजना और तीन महिला बटालियन का गठन होगा।
*महिलाओं को उद्यमिता में बढ़ावा:*
मुख्यमंत्री शर्मा ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे उद्यमिता में आगे आएं। उन्होंने कहा, “महिलाओं के आगे बढ़ने से परिवार, प्रदेश, और देश प्रगति करेगा।”
महिला उद्यमियों के व्यवसाय में निवेश करें निवेशक – उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने निवेशकों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास की महिलाओं को पहचानें, जो उद्यमिता में अच्छा काम कर रही हैं, और उनके व्यवसाय में निवेश करें। उन्होंने रूमा देवी का उदाहरण देते हुए कहा, “अगर उस समय कोई उनके व्यवसाय में निवेश करता, तो आज वह मल्टी-मिलेनियर होता।”
सशक्तिकरण में सरकार और निजी क्षेत्र का सहयोग:
सत्र का समापन करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार और प्राइवेट सेक्टर मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में काम करें। राजस्थान की महिलाएं अपनी क्षमता का पूरी तरह उपयोग कर बहुत कुछ हासिल कर सकती हैं।