*प्रिंसिपल तबादला संशोधित सूची का दो माह से इंतजार, 700 प्रिंसिपल लम्बी छुट्टी पर

*प्रिंसिपल तबादला संशोधित सूची अधर झूल में! शीघ्र निर्णय लेने की मां – अरस्तु*

टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा*
*जयपुर, 19 नवंबर, 2025*

शिक्षा विभाग की ओर से सितम्बर माह में 4527 प्रधानाचार्यो के स्थानांतरण की सूची विभाग मे जी का जंजाल बनी हुई है। करीब 500 प्रधानाचार्य तबादले के विरोध मे कोर्ट मे चले गए, जिनमे कइयों कों स्थगन मिल चुका है।
प्रधानाचार्य स्थानांतरण मे विधवा, दिव्यांग, 3 से 9 माह सेवानिवृति मे शेष सहित गंभीर बीमारी से ग्रस्त का भी स्थानांतरण करने से कई प्रिंसिपल लम्बी छुट्टी लेकर घर बैठे है। कइयों का तबादला बेवजह 600 से 700 किलोमीटर दूर कर दिया गया।
सरकार ने कुछ लोगो के संशोधन आदेश निकालने की प्रक्रिया शुरू की,जो सूची प्रारम्भ मे करीब 250 लोगो की बताई जा रही थी परन्तु अन्य रसूकदारों के कारण यह सूची लगभग 800 तक जा पहुँची।
बताया जा रहा है की तबादला सूची को मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी नहीं मिलने के कारण करीब दो माह से यह सूची अटकी पड़ी है। जिससे स्थानांतरण से पीड़ित करीब 700 प्रधानाचार्यो ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है।
कई प्रधानाचार्य ऐसे भी है जिनको हटा तो दिया परन्तु उनकी जगह किसी कों लगाया नहीं, वो अब तक रिलीव नहीं हुए जिनके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश निकाल कर कार्यमुक्त करने का जिला शिक्षा अधिकारियो से प्रमाण प्रत्र मांगे है।
प्रदेश मे इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा 20 नवम्बर से प्रारम्भ हो रही है। बच्चो का कोर्स पूर्ण नहीं हुआ है। करीब 6000 प्रधानाचार्य के पद खाली पड़े हुए है। अब करीब 700 प्रधानाचार्य तबादला संशोधन सूची के इंतजार मे घर बैठे है।विभाग के उच्च अधिकारी इसके लिए गंभीर नहीं है।
अरस्तु के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा की छात्र हित मे तबादला पीड़ित प्रधानाचार्यो की सूची शीघ्र जारी करनी चाहिए।तथा पदोन्नत प्रचार्यो का काउंसलिंग सिड्यूल शीघ्र जारी करना चाहिए।