टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर,2 नवम्बर,2024
दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी और पटाखे फोड़ने के दौरान घायल हुए 80 से ज्यादा लोग राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पहुंचे। एसएमएस हॉस्पिटल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से 10 मरीजों की स्थिति गंभीर है, जिनमें से ज्यादातर के आंखों में चोटें आई हैं। करीब आधा दर्जन बच्चों की आंखों की रोशनी बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
दिन-रात OT चालू रख ऑपरेशन किए गए
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि अस्पताल में दिन-रात ऑपरेशन थिएटर (OT) चालू रखकर गंभीर मरीजों के ऑपरेशन किए गए।
दिवाली के दिन करीब 80 मरीज ऐसे आए जो आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए थे। इनमें से करीब 10 मरीजों की स्थिति अत्यधिक गंभीर है, जिन्हें तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
6 बच्चों की आंख में बारूद जाने से विजन प्रभावित
डॉ. सुशील भाटी ने आगे बताया कि 6 बच्चों की आंखों में बारूद जाने से उनकी दृष्टि बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद भी उनकी दृष्टि के सिर्फ 10 प्रतिशत वापस आने की संभावना है।
झुंझुनूं निवासी यश, धौलपुर निवासी भावना, नागौर निवासी राजकुमार सहित अन्य बच्चों की आंखों की रोशनी लगभग चली गई है।
ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग की पूरी टीम जुटी एसएमएस हॉस्पिटल के ऑप्थेल्मोलॉजी (नेत्र रोग) विभाग के एचओडी डॉ. पंकज शर्मा के नेतृत्व में अस्पताल की पूरी टीम लगातार ऑपरेशन में जुटी रही।
अस्पताल में कल और आज दोनों दिन ऑपरेशन थिएटर चालू रखा गया ताकि सभी मरीजों का समय पर ऑपरेशन किया जा सके।
डॉ. शर्मा ने बताया कि पटाखों से चोटिल इन बच्चों की आंखों में इतनी गंभीर चोटें हैं कि विजन का पूरी तरह से लौटना मुश्किल है।