टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर,29 अक्टूबर, 2024
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार पर विधानसभा कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नवंबर को विधानसभा सचिवालय में अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय विधानसभा अधिकारी और कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल के अनुरोध पर लिया गया। इस घोषणा के बाद विधानसभा कर्मियों और उनके परिवारों में खुशी का माहौल है।
देवनानी ने बताया कि इस विशेष अवकाश का निर्णय कर्मियों के हित को देखते हुए किया गया है ताकि वे दीपावली का त्योहार अपने परिजनों के साथ पूरी आत्मीयता और उत्साह के साथ मना सकें। विधानसभा के विशिष्ट सचिव भारत भूषण शर्मा ने इस आशय के आदेश मंगलवार को जारी किए।
विधानसभा कर्मियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे दीपावली के उत्सव को अपने परिवार के साथ गांव में मना सकेंगे।
जयपुर से बाहर जाने वाले कर्मियों के लिए यह विशेष अवकाश एक राहत की तरह है, जिससे वे परिवार के साथ इस उत्सव का पूरा आनंद ले सकेंगे।