टुडे इंडिया खबर/ब्यूरो
दिल्ली,4 अक्टूबर,2024

राजस्थान की सियासत में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आलाकमान ने अचानक से हरियाणा से दिल्ली तलब किया है। शर्मा हरियाणा में चुनाव प्रचार करने गए थे।
कहा जा रहा है कि दिल्ली में भजनलाल शर्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शाह और भजनलाल के मुलाकात में तीन मुद्दों पर मंथन हो सकता है।
इनमें मंत्रिमंडल में फेरबदल, वर्तमान में विवादों में घिरे डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा और लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे किरोड़ीलाल मीणा का मुद्दा शामिल हैं।
बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान में जिस तरह से मंत्रियों विधायकों के सरकार के खिलाफ बयान और बागवाती सुरों से भजनलाल शर्मा की बड़ी किरकिरी हुई है उससे पार्टी की छवि भी काफी खराब हुई है। इसी बात से आलाकमान नाराज है।
सरकार में कद्दावर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लंबे वक्त से इस्तीफा देकर बैठे हुए हैं।
सरकार उनका इस्तीफा न तो स्वीकार कर रही है और न ही मीणा इस्तीफा वापस ले रहे हैं।
7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, हाईकमान नाराज..
जल्दी ही राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं और उससे पहले पार्टी में विरोध देखने को मिल रहा है।
वहीं, आलाकमान की तरफ से उपचुनाव से पहले कैबिनेट में फेरबदल कर जातिगत समीकरण को साधने और जमीनी कार्यकर्ताओं में मैसेज भी दिया जा सकता है। पार्टी को एकजुट रखने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री की मुलाकात अब अहम मानी जा रही है।
पिछले दिनों राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा के बेटे के वायरल वीडियो से प्रेमचन्द बैरवा को विपक्ष ने बहुत घेरा था।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमचन्द बैरवा के बयान के बाद सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। उसके बाद आलाकमान ने प्रेमचन्द बैरवा को दिल्ली तलब किया था।
अब अचानक से आलाकमान ने मुख्यमंत्री को दिल्ली तलब किया है तो इसके मायने सरकार में बड़े बदलाव माने जा रहे हैं।