भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर जांच अभियान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का सम्मान: “कैंसर जांच आपके द्वार अभियानसरकार करेगी सहयोग: गजेंद्र सिंह खींवसर..

टुडे इंडिया ख़बर / स्नेहा
जयपुर, 16 अक्टूबर, 2024

स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि कैंसर जैसे गंभीर रोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस तरह के निःशुल्क जांच अभियानों की महत्ता काफी बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से महिलाओं में बढ़ते स्तन और गर्भाशय कैंसर के मामलों पर काबू पाने के लिए जागरूकता और स्क्रीनिंग आवश्यक है।
उन्होंने कहा, “कैंसर जांच आपके द्वार अभियान महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं प्रदान कर रहा है, और इसके साथ स्वास्थ्य विभाग भी जुड़कर इस काम में सहयोग करेगा।”
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ के 27 वें स्थापना दिवस पर 16 अक्टूबरबुधवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर यह बात कही।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और विशिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने इस अवसर पर “कैंसर जांच आपके द्वार” अभियान के दूसरे मोबाइल यूनिट का उद्घाटन किया और इस पहल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किए जाने की खुशी व्यक्त की।
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने भी चिकित्सालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और इस अभियान की सफलता की प्रशंसा की। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से राजस्थान के वाइस प्रेसिडेंट प्रथम भल्ला ने “कैंसर जांच आपके द्वार” अभियान की संरक्षिका अनिला कोठारी को यह सम्मान पत्र प्रदान किया।
इस अभियान के तहत राजस्थान और हरियाणा के 20 जिलों में अब तक 215 कैंसर स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन कर 20,851 लोगों की जांच की जा चुकी है। इस दौरान आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी और स्वास्थ्य परिचर्चाएं भी आयोजित की गईं। इस उपलब्धि के लिए अभियान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय और दूरस्थ क्षेत्रों तक कैंसर जांच सुविधाओं को पहुंचाना है।
दूसरी स्क्रीनिंग बस के उद्घाटन से अभियान में और गति आएगी, जिसमें मैमोग्राफी, एक्स-रे, सीए 125, पीएसए, पैप स्मीयर और रक्त जांच जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस समारोह में चिकित्सालय के प्रबंध न्यासी विमल चंद सुराणा, उपाध्यक्ष संजय कोठारी, संदीप कोठारी और डॉ. मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत्त) सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
समारोह के दौरान, स्वास्थ्य मंत्री और प्रमुख शासन सचिव ने स्क्रीनिंग बस का दौरा कर इसकी सुविधाओं का निरीक्षण किया और स्कीनिंग टीम से चर्चा की।