ईरान ने अफगानिस्तान पर किया हमला! UN ने जताई चिंता, जांच की उठाई मांग..

टुडे इंडिया ख़बर / ब्यूरो
दिल्ली, 18 अक्टूबर, 2024

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने अफगान नागरिकों पर ईरान की सीमा के पास हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए चिंता जाहिर की है। इस बीच यूएन के एक एक्सपर्ट ने उन खबरों की जांच की मांग की है, जिनमें कहा गया है कि ईरानी सुरक्षा बलों के हमले में अफगान नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं।
हालांकि, ईरान ने सरावन के पास किसी भी गोलीबारी की घटना से इनकार किया है। यह क्षेत्र सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत का हिस्सा है, जो अफगानिस्तान की सीमा के पास मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में ईरान में अफगान प्रवासियों के खिलाफ बयानबाजी बढ़ी है, क्योंकि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण ईरानी अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। ईरानी पुलिस प्रमुख ने दावा किया है कि अगले छह महीनों में लगभग 20 लाख अफगान प्रवासियों को देश से बाहर किया जाएगा। तालिबान ने इस घटना की जांच के बाद ही जानकारी साझा करने की बात कही है। उनके प्रवक्ता, जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अफगान नागरिकों की मौत की खबरें अभी तक पुष्टि नहीं हुई हैं।
यूएन एक्सपर्ट की जांच की मांग..
अफगानिस्तान में मानवाधिकारों पर यूएन के विशेष दूत रिचर्ड बेनेट ने इस हमले की रिपोर्टों पर गहरी चिंता व्यक्त की है और मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थिति की पूरी तरह से स्पष्टता जरूरी है।
हलवाश, एक बलूच अधिकार समूह, ने इस हमले की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि ईरानी सुरक्षा बलों ने आग्नेयास्त्र और रॉकेट का इस्तेमाल किया।
ईरान में अफगान प्रवासियों के हालात.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, ईरान में लगभग 38 लाख विस्थापित लोग रहते हैं, जिनमें से अधिकतर अफगान हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि यह संख्या इससे भी अधिक हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र ने इस घटना को लेकर गंभीरता दिखाई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।